पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ ने सड़क, घाट निर्माण, सामुदायिक भवन एवं पुस्तकालय का किया उद्घाटन
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
09:03:2024
दिनांक 9 मार्च 2024 को बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री सह विधायक मधुबनी विधानसभा श्री समीर कुमार महासेठ के द्वारा मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के तहत एक पी सी सी सड़क ,2 घाट, एक सामुदायिक भवन एवं एक पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। इसकी कुल लागत लगभग 59 लाख 75 हजार रुपये है।
1. प्रखंड पंडौल के पंडौल पश्चिमी पंचायत के दुर्गा स्थान के पास संजय महतो के घर से पुराने थाना भवन जाने वाली सड़क में पी सी सी सड़क का का उद्घाटन किया गया।
2 . प्रखंड पंडौल के पंडौल मध्य पंचायत के महादलित टोला में वार्ड नंबर 1 में सामुदायिक भवन का निर्माण का उद्घाटन किया गया ।
3. प्रखंड पंडौल के सरिसब-पाही पूर्वी पंचायत में तालाब में घाट के निर्माण का उद्घाटन किया गया।
4. प्रखंड पंडौल के सलेमपुर पंचायत में तालाब में घाट का निर्माण का उद्घाटन किया गया।
5. प्रखंड पंडौल के पंडौल मध्य पंचायत के वार्ड नंबर 5 में सार्वजनिक पुस्तकालय का शिलान्यास किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष जीवछ यादव, पवन यादव, अनिल राय,संजय यादव, राजेश खर्गा, मो मन्नान,लालू यादव,संतोष यादव, चंदे सहनी, बिट्टू यादव,विजय राउत
, बैजनाथ महतो,अरुण कुमार पूर्वे, बदरे आलम,दिलीप महतो,मो चांद, साबिर अली, बिट्टू यादव, सुमन यादव, ईद मोहम्मद चांद, मुकेश यादव सहित गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment