पान दुकान से 34 बोतल शराब बरामद : दुकानदार गिरफ्तार
साभार : सुमित कुमार राउत
हरलाखी
मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के खिरहर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक पान दुकान से 34 बोतल नेपाली विदेशी शराब बरामद किया है । वहीं पान दुकान की आड़ में शराब का कारोबार कर रहे तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान खिरहर सेंट्रल चौक निवासी जय शंकर चौधरी के रूप में किया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना एएसआई नागेन्द्र कुमार दलबल के साथ गश्ती पर निकले हुए थे । इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर खिरहर सेंट्रल चौक पहुंचे जहां पुलिस की वाहन रुकते ही पान दुकानदार भागने लगे । लेकिन पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया । फिर पुलिस ने पान दुकान की तलाशी ली, जहां से सभी शराब बरामद हुआ । इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी ने बताई कि गिरफ्तार शराब कारोबारी को जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment