बिहार की 15 प्रभावशाली महिलाओं में सारण की अनीषा
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
21:03:2024
पटना : बुधवार को पटना में लायंस क्लब ऑफ हैदराबाद युवा डिस्ट्रिक्ट 350 A एवं ग्रैंडक्वींस द्वारा ग्रैंडक्वींस ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड्स शो का आयोजन हुआ, जिसमें बिहार के अलग अलग क्षेत्रों में काम करने वाले 15 महिलाओं को ग्रैंड क्वींस ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसमें नेशनल अवार्ड से सम्मानित कुमारी अनीषा को भी ग्रैंड क्वींस ग्लोबल लीडरशिप *युवा भारत की बेटी* टाइटल से सम्मानित किया गया । अनीषा को यह सम्मान शिक्षा , संस्कृति एवं महिलाओं को सशक्त बनाने में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। यह आयोजन बिहार में पहली बार किया गया है। समारोह का नेतृत्व ग्रैंडक्वींस क्लब के संस्थापक डॉ . सौरभ सुरेका और रूपा सुरेका के साथ साथ राज्य सलाहकार निकाय के अध्यक्ष नीरज कुमार ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएएस , केंद्रीय सतर्कता आयोग के पूर्व निर्देशक अरुण कुमार और राजद की महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ऋतु जायसवाल समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया।
No comments:
Post a Comment