एसएसबी के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत चलाए जा रहे मशरूम की खेती एवं मोबाइल रिपेयरिंग पर व्यावसायिक प्रशिक्षणों का हुआ समापन
साभार : सुमित कुमार राउत
जयनगर
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित जयनगर अनुमंडल मुख्यालय स्थित एसएसबी मुख्यालय में गोविंद सिंह भण्डारी,कमांडेन्ट के निर्देशानुसार मधुबनी जिले में अवस्थित 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की बाह्य सीमा चौकी उसराही एवं पिपरौन में गृह मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत चलाए जा रहे 30-30 सीमावर्ती जरूरतमंद एवं बेरोजगार युवाओं हेतु 28 दिवसीय मशरूम की खेती एवं मोबाइल रिपेयरिंग पर व्यावसायिक प्रशिक्षणों का समापन समारोह आयोजित किया गया।
दोनों नागरिक कल्याण कार्यक्रमों के तहत 60 सीमावर्ती युवाओं को स्वरोजगार हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण दिलाया गया। इन प्रशिक्षणों का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर युवाओ एवं पुरुषों में स्वयं रोजगार को बढ़ावा देना है, ताकि प्रशिक्षण उपरांत अपना स्वयं रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकें।
कार्यक्रम के दौरान चन्द्र शेखर द्वितीय कमान अधिकारी 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर, महोदमनीष देवानंद (सहायक कमांडेंट), निरीक्षक करनैल चंद समवाय प्रभारी पिपरौन, निरीक्षक लोकेन्द्र कुमार समवाय प्रभारी कमला एवं दोनों संस्थानो के डायरेक्टर भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में चन्द्रशेखर द्वितीय कमान अधिकारी एवं महोद मनीष देवानंद (सहायक कमांडेंट) द्वारा प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
No comments:
Post a Comment