जदयू जिलाध्यक्ष ने विश्वास मत प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री को दी बधाई
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 12:02:2024
जदयू के जिला कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कामत ने मुख्यमंत्री को विश्वास मत प्राप्त करने पर बधाई देते हुए कहा कि एनडीए की सभी विधायक एक जुट थे और विपक्ष द्वारा किए गए वादा बिल्कुल निराधार था । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए एनडीए के गठबंधन में ही अब बने रहेंगे ताकि डबल इंजन की सरकार बिहार को चौतरफा विकास कर सके । जिला मीडिया प्रभारी आलोक कुमार ने कहा कि फ्लोर टेस्ट एक औपचारिकता थी । एनडीए पूरी तरह से मजबूती के साथ है और लोकसभा चुनाव में इसकी मजबूती दिखाई देगी। पूरे बिहार से एनडीए के पक्ष में अधिक से अधिक सीट आएगी । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों को और उनके योजनाओं को धरातल पर उतार कर जन-जन को लाभान्वित किए हैं । इसी कारण सभी विधायक इनसे काफी खुश थे और एनडीए के पक्ष में आए और पूर्व के भांति ही बिहार की विकास होती रहेगी । फ्लोर टेस्ट में सफल होने पर एनडीए सरकार को सांसद रामप्रीत मंडल, पूर्व विधान पार्षद विनोद सिंह, विधायक संजय झा, विधायक सुधांशु शेखर, विधायक मीना कामत ,विधायक शीला मंडल ,पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, महिला प्रदेश अध्यक्ष भारती मेहता, संगीता ठाकुर, सीमा मंडल, विक्रम शीला देवी, प्रमुख कुमारी उषा सोनी, कुमारी, लक्ष्मी देवी, मुख्य नगर पार्षद कैलाश पासवान ,मुख्य प्रवक्ता अहमद हुसैन साहब केदारनाथ भंडारी मुन्ना सिंह गॉड, सिंह सनी सिंह रामबाबू कुशवाहा सुधीर राय, राज किशोर साफी, प्रभात उदयकांत चौधरी रंजन सुनील कुमार यादव महान नारायण राय बचनू मंडल, संजीव झा, मुन्ना प्रदीप झा, बासु पप्पू पटेल कमलेश श्रीकांत यादव राजा चौधरी सहित कई नेताओं ने बधाई दी ।
No comments:
Post a Comment