Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 23 February 2024

मार्च में होगा त्रिदिवसीय मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह : प्रो.शीतलाम्बर झा

 मार्च में होगा त्रिदिवसीय मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह : प्रो.शीतलाम्बर झा




न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

23:02:2024



  प्रो शीतलांबर झा , महासचिव मैथिल समाज रहिका ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कल देर संध्या मैथिल समाज रहिका की अति आवश्यक बैठक मध्य विद्यालय रहिका में संस्था के उपाध्यक्ष सह ककरौल दक्षिणी पंचायत के मुखिया मो सनाउल्लाह रहमानी के अध्यक्षता में हुई ।

बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी त्रिदिवसीय मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह आयोजित किया जाएगा साथ ही पूर्व कमिटी को ही सदस्यों ने फिर से अनुमोदन किया है जो निम्नवत है :-

अध्यक्ष श्री सुमन कुमार महासेठ पूर्व विधान परिषद सदस्य, उपाध्यक्ष मो सनसुल्लाह रहमानी , जटाधर पासवान , महासचिव प्रो शीतलांबर झा, सह सचिव भवेश कुमार झा, कोषाध्यक्ष मधु राय सहित इकतालीस सदस्यीय कार्समिति का भी गठन किया गया।

संस्था के महासचिव ने पूर्व वर्ष के आय व्यय प्रस्तुत किए जिसे सदस्यों ने सर्व सम्मति से अनुमोदन किया ।

प्रो झा ने कहा है कि मैथिल समाज रहिका इस बार एकावनमा पर्व समारोह आयोजित करेगी जो दिनांक 21, 22 एवम 23 मार्च को हरसोल्लास का साथ मनाएगी । विस्तारित कार्यक्रम के बारे में अगली बैठक में निर्णय लिया जाएगा ।

बैठक में संस्था के उप संरक्षक डॉक्टर हेमचंद्र झा, चंद्रकिशोर मंडल, मो साबिर, उदय कांत झा , भवेश कुमार झा, मधु राय, अनिल कुमार झा, कृपा कांत झा ,विनय कुमार मिश्र,  विनोदानंद झा, शंकरदत्त मिश्र, कुमार गौरव ,राकेश कुमार झा, राजेंद्र यादव, सुनील कुमार मिश्र,बबलू झा, ललन मंडल,  अवधेश कुमार झा, मदन यादव, भवनाथ पाठक, श्रवण कुमार साह, अवकाश झा, विजय कुमार मिश्र, राजू झा, राजू पासवान, रंजन झा, कामेश्वर कामत, विद्यानंद ठाकुर,  आदि दर्जनों सदस्यों ने भाग लिया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।