मधवापुर जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी कुमारी ने तालाब घाट निर्माण की रखी आधारशिला
साभार : सुमित कुमार राउत
मधवापुर
सोमवार को जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी कुमारी के द्वारा मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड के बासुकी बिहारी दक्षिणी पंचायत के हनुमान नगर में तालाब किनारे घाट निर्माण को लेकर भूमि पूजन कर आधारशिला रखी गई। यह 15वीं वित्त आयोग द्वारा 7 लाख 49 हजार के लागत से बनाई जायेगी।
भूमि पूजन के बाद जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों के मांग पर यह निर्माण कराई जा रही है, जिससे यहां के बड़ी आबादी को लाभ मिलेगी। लोग यहां छठ पूजा और अन्य कार्यों के लिए उपयोग कर पाएंगे। उन्होंने कही क्षेत्र का विकास ही हमारी प्राथमिकता है। इससे पूर्व भी मधवापुर, बासुकी चौक पर यात्री शेड का निर्माण किया गया है, साथ ही साहरघाट और क्षेत्र के अन्य जगह भी भूमि चिन्हित कर लिया गया है। जल्द निर्माण शुरू कराई जायेगी।
वही ग्रामीणों में काफी हर्ष देखा गया। ग्रामीणों ने कहा कि तालाब के ठीक सामने स्कूल है और जहां बारिश के समय में मिट्टी का भी कटाई होता है, जिससे अब राहत मिलेगी और स्कूल के बच्चें भी सुरक्षित रहेंगे।
इस अवसर पर जिला परिषद प्रतिनिधि बादल गुप्ता, शंकर साह, मदन राम और सरोज कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment