Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, 28 February 2024

अग्निशमन विभाग ने अग्नि सुरक्षा को लेकर लोगों को किया जागरूक

 अग्निशमन विभाग ने अग्नि सुरक्षा को लेकर लोगों को किया जागरूक




साभार : सुमित कुमार राउत

जयनगर




अग्निशमन विभाग द्वारा मधुबनी जिला के जयनगर के विभिन्न जगहों जैसे बैतोन्हा,बस स्टैंड और नगर पंचायत कार्यालय में अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान को लेकर बैठक किया गया।

इस मौके पर जयनगर के अग्निशमन प्रभारी सुभाष प्रसाद सिंह ने कहा कि अगर सावधानी नहीं बरती गई, तो अग्निकांड भारी पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि अग्निकांड को थोड़ी सी सावधानी बरतकर रोका जा सकता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि अग्निकांड से बचने का हरसंभव प्रयास करें। किसी एक कि लापरवाही का खामियाजा पूरे समाज को भुगतना पड़रआ सकता है। उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं कि आग सिर्फ चूल्हे की चिंगारी से ही लग सकती है। बड़े-बड़े अपार्टमेंट भी अगलगी की चपेट में आते हैं। अपार्टमेंट में अगलगी के कई कारण हो सकते हैं। शार्ट सर्किट, गैस सिलिंडर से गैस रिसाव इसके मुख्य कारण होते हैं। लोगों से बिजली के जर्जर तार को बदलने एवं गैस पाइप को प्रति छह महीने में बदलने की नसीहत दिया गया।

इस अवसर पर जयनगर के अग्निशमन प्रभारी सुभाष प्रसाद सिंह,ओम कुमार, रवीन्द्र कुमार,रंजन कुमार पासवान सहित अन्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।