अपराधियों ने दिया लूट को अंजाम : मामला दर्ज
साभार : सुमित कुमार राउत
लदनियां
मधुबनी जिले के लदनियां थाने के दो अलग-अलग जगहों पर हुए पैसे की लूट के मामले में प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक मामले का संबंध दुकान में लूट कर लिए जाने से है, वहीं, दूसरे का संबंध धार्मिक स्थल पर रखी मतपेटिका से रुपये निकाल लिए जाने से है।
विदित हो कि प्रखंड के तेनुआही चौक स्थित मोबाइल दुकान में बाइक सवार चार नकाबपोश हमलावर अपराधियों
ने रुपए लूट लिए। प्रभावित व्यक्ति नाजीटोल निवासी श्याम कामत द्वारा थाने में आवेदन दिया गया। दूसरी तरफ गिधवास गांव स्थित नवनिर्मित महादेव मंदिर के परिसर में रखी दानपेटिका को तोड़ कर 15 हजार रुपए की लूट मामले में भी आवेदन दिया गया।
घटना की पुष्टि करते हुए स्थानीय थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि प्राप्त दोनों जगहों के आवेदनों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
No comments:
Post a Comment