राष्ट्रीय किसान आंदोलन के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा एवं केन्द्रीय ट्रेड यूनियन ने निकाला प्रतिरोध मार्च
साभार : सुमित कुमार राउत
मधुबनी
संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर मधुबनी स्टेशन से मुख्य मार्ग थाना चौक होते हुए गगनभेदी नारों के साथ भारत बंद के समर्थन में समाहरणालय धरना स्थल अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष सभा में तब्दील हो गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार राज्य किसान सभा के जिला अध्यक्ष सूर्यनारायण महतो ने किया।
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मूल्य वृद्धि पर नियंत्रण रखने, दवाओं, कृषि इनपुट मशीनरी जैसे आवश्यक वस्तुओं पर से जीएसटी हटाने, स्वामीनाथन कमिशन को लागू करने, एमएसपी को कानूनी दर्जा देने, राष्ट्रीय न्युनतम वेतनमान 26000 रूपए प्रतिमाह करने, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों सरकारी विभागों का निजीकरण करना बंद करें, किसानों का ऋण माफ करने, फसल बीमा योजना को सख्ती से लागू करने, सभी के लिए मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और स्वच्छता अधिकार की गारंटी करने की मांग किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसानों के साथ धोखा कर रहे हैं। किसान आंदोलनकारियों पर मोदी सरकार द्वारा जुल्म ढाया जा रहा है। अपने अधिकारों के लिए किसान मजदूर संघर्ष कर रहे हैं, तो उनके उपर हमला किया जा रहा है। उनके रास्ते में कील काटेंदार तार सीमेंट के रेलिंग से घेरा जा रहा है, उनके उपर ड्रोन से हमला कर किसान मजदूरों को लहूलुहान किया जा रहा है। मजदूरों को रौंदा जा रहा है। शहीद किसान परिजनों को प्रयाप्त मुआवजा, केन्द्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी की बर्खास्तगी और मुकदमा दर्ज करने कि मांग किया, जिसको किसान मजदूर बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम सब आंदोलन को और तेज करेंगे।
सभा के किसान नेता कृपानंद आजाद, मनोज मिश्र, रामजी यादव, हिमांशु कुमार, मिथिलेश झा, लक्ष्मण चौधरी, दिलीप झा, ट्रेड यूनियन के नेता सत्यनारायण राय, राम चन्द्र शर्मा, सोनधारी यादव, शनिचरी देवी, अशेश्वर यादव, अशोक कुमार झा, विंदेश्वर यादव, हरिनाथ यादव, राकेश कुमार पाण्डेय एवं अन्य कई लोग मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment