रहिका स्थित खादी भंडार प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
17:02:2024
मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, प्रायोजक मिली ट्रस्ट के द्वारा राजद रहिका प्रखंड अध्यक्ष चंद्रकिशोर मंडल निगरानी में रहिका खादी भंडार प्रांगण में शनिवार को सुबह 10 बजे से निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामाशीष यादव एवं युवा राजद के प्रदेश महासचिव मधुबनी मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर आसिफ अहमद के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इसमें शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन, नेत्र रोग एवं अन्य विभाग के डॉक्टर उपलब्ध थे। इस चिकित्सा शिविर में भारी संख्या में मरीजों और कांवरियों ने आकर अपना इलाज कराया । मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर्स ने आए हुए मरीजों का उपचार करते हुए जरुरी दवा लिखी और साथ में मरीजों को हर तरह की दवा मुफ्त में दी गयी। मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डायरेक्टर आसिफ अहमद ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान में बैठे कमजोर लोग एवं ग्रामीण क्षेत्रों तक अस्पताल के द्वारा समुचित स्वास्थ्य जांच हेतु ये नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है और मधुबनी जिला में हर जगह निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन समय-समय पर होता रहेगा। शिविर में जक्की अहमद पम्मू, राजद जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, युवा जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण यादव, अतीक अहमद, संजीव कुमार यादव, मो.प्यारे , श्याम यादव, प्रदीप कुमार यादव, अमित कुमार यादव सहित राजद के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment