जयनगर रेल थाना में थानाध्यक्ष वीणा देवी ने दिया योगदान
साभार : सुमित कुमार राउत
जयनगर
मधुबनी जिला के जयनगर रेलवे स्टेशन पर रेल थाना के नये थानाध्यक्ष के रूप में वीणा देवी ने योगदान किया। 1999 बैच की अधिकारी रही थानाध्यक्ष जयनगर से पूर्व सीतामढी रेल थाने में कार्यरत थीं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सीमावर्ती रेलवे स्टेशन है। इस लिए कई तरह की चुनौतियाँ हैं। बावजूद सभी के सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था बहाल की जाएगी। सीमावर्ती रेलवे स्टेशन थाना है। शराब बंदी कानून को सख्ती से लागू किया जाएगा। फरार वारंटी की गिरफ्तारी में तेजी लाई जाएगी। जयनगर से चलने वाली सभी ट्रेनों में सघन तलाशी अभियान चलाई जा रही है। प्लेटफार्म एवं प्लेटफार्म से सटे क्षेत्रों में पुलिस बल के सहयोग से सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment