सेवानिवृत्ति के अवसर पर शिक्षक का विदाई समारोह आयोजित
साभार : सुमित कुमार राउत
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र के महथा गांव स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चन्द्रदेव यादव ने की, वहीं, मंच संचालन शिक्षक प्रेम नाथ गोसाईं ने किया।
समारोह का आयोजन सेवानिवृत हुए प्रधानाध्यापक रामबॄझ सिंह की विदाई एवं सम्मान में किया गया था। 29 अगस्त 2022 को इस विधालय में उन्होंने अपना योगदान दिया था। वे काफी शांत,मिलनसार व नेक छवि के शिक्षक के रूप में जाने जाते हैं।
विदाई समारोह के अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें शॉल,अंग वस्त्र,किताब,मिथिला परम्परा के अनुसार पाग-गमछा एवं फूल माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी गई है।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित अवकाश प्राप्त शिक्षक जगदीश ठाकुर, दुखी राम, राम दुलार चौधरी, राम देव राम, शत्रुघ्न साह,राम विलास भारती, सहित अन्य शिक्षकों को भी पाग,गमछा,दोपट्टा एवं माला से सम्मानित किया गया है।
इस कार्यक्रम में शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार पासवान, परमेश्वर यादव, शिबू महरा, अरुण कुमार,जीबछ कामत, धर्म विजय कुमार यादव,राजदेव यादव, उपेन्द्र राम, रविन्द्र राम, संजय यादव, संतोष कुमार यादव सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment