तेजस्वी यादव का मधुबनी में होगा रोड शो
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
22:02:2024
पूर्व उप मुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी प्रसाद यादव आगामी 25 फरवरी को जन विश्वास यात्रा के तहत मधुबनी पहुंच रहे हैं. वे दरभंगा से दिल्ली मोड़ होते हुए सकरी, पंडौल के रास्ते मधुबनी परिसदन पहुंचेंगे, उसके बाद रांटी,रामपट्टी होते हुए अररिया संग्राम, खोपा,फुलपरास होते हुए रात्रि में सुपौल के सर्किट हाउस में ठहरेंगे,
महिला जिला अध्यक्ष रेणु यादव के द्वारा बताया जा रहा है कि जनसभा कार्यक्रम को रद्द करते हुए केवल रोड शो कार्यक्रम होगा. इसको लेकर राजद महिला प्रकोष्ठ सहित पार्टी के सभी नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महिला जिलाध्यक्ष रेणु यादव की अध्यक्षता एवं राजद जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामाशीष यादव एवं पूर्व विधायक उमाकांत यादव के उपस्थिति में राजद जिला कार्यालय मधुबनी में महिला प्रकोष्ठ के जिला कमिटी सदस्यों एवं प्रखंड अध्यक्षों का बैठक की गयी. बैठक में नेता प्रतिपक्ष के रोड शो की सफलता एवं उनके भव्य स्वागत की रणनीति बनायी गयी. बैठक में जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, युवा प्रदेश महासचिव अमरेंद्र कुमार चौरसिया ने कार्यक्रम को लेकर पाटी नेताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस मौके पर जिला कमिटी सदस्य पूनम भारती,दाई जी देवी, रूबी यादव, रामदुलारी देवी,मुन्नी देवी,रेखा शर्मा, सुनीता कुमारी, कविता कुमारी, ललिता कुमारी,पिंकी कुमारी,नुसरत खातून, फूलो देवी, इंद्रा कुमारी, रेणु कुमारी, रेखा देवी, गुफ्ता परवीन, रुचि कुमारी,गूंजा देवी, सरिता कुमारी, रामसती, ललिता कुमारी, बबिता कुमारी, गजला परवीन, निर्मला देवी, सुधीरा यादव, अनिला पासवान,नुसरत खातून, इंद्रा देवी, जयमाला पाण्डेय, गायत्री देवी सहित अन्य मौजूद थे.
No comments:
Post a Comment