दिल्ली में "महिला हस्तकला चौपाल" की हुई लॉन्चिंग : महिलाओं में उत्साह
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
02:02:2024
नई दिल्ली : अपना कोना क्रिएटिव फाउंडेशन की आयानगर में स्थापना के 10 वर्ष सफलतापूर्वक पूरा होने पर एक नये परियोजना की शुरुआत की गई है, जिसका उद्घाटन MCD के डिप्टी कमिश्नर डॉ. नवीन कुमार अग्रवाल ने किया । इस परियोजना का उद्देश्य महिलाओं को हस्तकला, स्वच्छता, समूह-निर्माण, स्वास्थ्य एवं केंद्र तथा राज्य सरकार की महिला कल्याण सम्बन्धी जानकारियां निःशुल्क प्रदान करना है । डिप्टी कमिश्नर ने उपस्थित महिलाओं को इस परियोजना से लाभ उठाने की सलाह देते हुए "अपना कोना क्रिएटिव फाउंडेशन" की संस्थापिका श्रीमती अल्पना झा की भूरि-भूरि प्रशंसा की । इस अवसर पर श्रीमती अल्पना आयानगर के पूर्व निगम पार्षद श्री वेदपाल लोहिया एवं वर्त्तमान पार्षद श्रीमती वेदपाल शीतल चौधरी का आभार जताते हुए बोली कि इनलोगों के सहयोग के बिना इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारना सहज नहीं था । महिलाओं से आग्रह करते हुए वह बोली कि संस्था से सम्पर्क बनाकर रखते हुए इसका फायदा उठाएँ ।
No comments:
Post a Comment