आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एसडीओ कार्यालय में बैठक का आयोजन
साभार : सुमित कुमार राउत
जयनगर
मधुबनी जिला के जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में एसडीओ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीओ ने सभी सेक्टर ऑफिसर और सेक्टर पुलिस ऑफिसर के साथ किए जाने वाले विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को भेद्यता मानचित्रण और उनके चुनाव संबंधी अन्य कर्तव्यों के बारे विस्तार से जानकारी दी गई, ताकि निर्वाचन से जुड़े कार्यों में किसी को असुविधा न हो।आगे उन्होंने किए जाने वाले विभिन्न कार्यों को लेकर सभी सेक्टर ऑफिसर और सेक्टर पुलिस ऑफिसर को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment