Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 25 February 2024

57वां वार्षिक श्रीराम कथा ज्ञान एवं हवन कार्यक्रम का मार्च में होगा आयोजन

 57वां वार्षिक श्रीराम कथा ज्ञान एवं हवन कार्यक्रम का होगा आयोजन




न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

26:02:2024



रविवार को स्थानीय गोकुल वली मंदिर के प्रांगण में 57वाँ वार्षिक श्री राम कथा ज्ञान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया । 11 मार्च से  19 मार्च तक होने वाले कार्यक्रम के  निमित्त एक बैठक का आयोजन महंत बाबा विमल शरण महाराज कीदेख रेख में  और विष्णु राऊत की अध्यक्षता में किया गया । 

इस मौके पर बैठक में मौजूद सदस्यों ने बताया कि श्री राम कथा के सरस प्रवक्ता स्वामी 

नरेंद्राचार्य महाराज अयोध्या धाम से आ रहे हैं । उन्होंने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि मन की व्यथा को दूर करने में संतों की सदुपदेश ही अमूल्य जीवन निधि है । घोर कलिकाल में आसुरी वृत्ति का विनाशक संतों की रहनी को अपने जीवन में करनी के रूप में उतरना ही पर्याप्त साधन हैं ।

विष्णु कुमार राउत(अध्यक्ष)


महन्त विमल शरण दास,

सचिव साकेत महासेठ,

मनोज कुमार मुन्ना,सत्यनारायण,

करुणेश चंद्र ठाकुर,सुरेन्द्र कसेरा,हरिलाल प्रसाद,अरविन्द कुमार, लक्ष्मण राउत एवं अशोक कुशवाहा इस बैठक में उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।