57वां वार्षिक श्रीराम कथा ज्ञान एवं हवन कार्यक्रम का होगा आयोजन
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
26:02:2024
रविवार को स्थानीय गोकुल वली मंदिर के प्रांगण में 57वाँ वार्षिक श्री राम कथा ज्ञान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया । 11 मार्च से 19 मार्च तक होने वाले कार्यक्रम के निमित्त एक बैठक का आयोजन महंत बाबा विमल शरण महाराज कीदेख रेख में और विष्णु राऊत की अध्यक्षता में किया गया ।
इस मौके पर बैठक में मौजूद सदस्यों ने बताया कि श्री राम कथा के सरस प्रवक्ता स्वामी
नरेंद्राचार्य महाराज अयोध्या धाम से आ रहे हैं । उन्होंने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि मन की व्यथा को दूर करने में संतों की सदुपदेश ही अमूल्य जीवन निधि है । घोर कलिकाल में आसुरी वृत्ति का विनाशक संतों की रहनी को अपने जीवन में करनी के रूप में उतरना ही पर्याप्त साधन हैं ।
विष्णु कुमार राउत(अध्यक्ष)
महन्त विमल शरण दास,
सचिव साकेत महासेठ,
मनोज कुमार मुन्ना,सत्यनारायण,
करुणेश चंद्र ठाकुर,सुरेन्द्र कसेरा,हरिलाल प्रसाद,अरविन्द कुमार, लक्ष्मण राउत एवं अशोक कुशवाहा इस बैठक में उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment