किसान का बेटा बना असिस्टेंट इंजीनियर : परिजनों में हर्ष
साभार : सुमित कुमार राउत
मधुबनी जिला के जयनगर के देवधा गांव निवासी सुमन कुमार पंडित(27) असिस्टेंट इंजीनियरिंग परीक्षा में सफलता हासिल करने पर गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है। जयनगर प्रखंड के देवधा उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर-6 साधारण किसान परिवार राम अवतार पंडित का सबसे बड़ा पुत्र सुमन कुमार पंडित गरीब किसान परिवार के होने पर बचपन की पढ़ाई जयनगर के प्लस टू हाई स्कूल में पूरा करने के बाद गया इंजीनियरिंग काॅलेज में नामांकन कराया और वहां से बीपीएससी की तैयारी करने पर असिस्टेंट इंजिनियरिंग में सफलता प्राप्त किया। उन्हें 147 रैंक आया है। कोलकाता रेलवे में कॉन्ट्रैक्ट पर इंजीनियर पद पर योगदान दिया है। माता शांति देवी गृहिणी हैं । चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा भाई है एवं छोटा भाई एमटेक और ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है। सुमन कुमार पंडित की सफलता पर गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है।
No comments:
Post a Comment