डॉ. कुणाल ने जरुरतमन्दों के बीच बांटा कम्बल
मधुबनी
मधुबनी जिले में पड़ रही ठंड को देखते हुए जरुरतमन्दों की मदद के लिए सदर अस्पताल के चिकित्सक आगे आये हैँ। शुक्रवार को ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुणाल कौशल ने 150 जरुरतमन्दों के बीच कम्बल का वितरण किया। यह वितरण मधेपुरा गांव और आसपास के क्षेत्रों में किया गया है। इस मौके पर सेवानिधि फाउंडेशन की निधि राज और अन्य लोग भी मौके पर मौजूद थे। आमलोगों ने भी चिकित्सक के इस पहल की सराहना की है और कहा कि कई सामर्थ्यवान लोगों को ज़रूर जरूरतमंद की मदद करनी चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अभी भी हमारे समाज में कई ऐसे लोग हैं जो अपनी मूलभूत सुविधा से भी दूर हैं। ऐसे में सक्षम लोगों को आगे बढ़कर समाज के ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाजसेवा से बड़ा कोई कर्म नहीं है। डॉ. कुणाल ने कहा कि अगर कोई निर्धन मरीज भी उनके निजी क्लिनिक पर पहुँचता है, तो वे फीस नहीं लेते हैँ। उन्होंने कहा कि उनके जीवन का एक ही सपना है कि एक दिन गरीब मरीजों के लिए नि:शुल्क अस्पताल का निर्माण करवाऊँ। विदित हो कि डॉ. कुणाल समाजसेवा कार्यों में आये दिन लगे रहते हैँ।
No comments:
Post a Comment