बुधवार की रात हुई तीन दुकानों में लाखों की चोरी
साभार : सुमित कुमार राउत
मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस कैंपस स्थित ज्योतिष आभूषणालय में बुधवार की रात दुकान का शटर काटकर अज्ञात चोरों द्वारा लगभग 7 लाख के आभूषण चोरी के साथ लाखों का फर्नीचर क्षतिग्रस्त कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में दुकानदार रामबाबू ठाकुर ने थाने को आवेदन देकर बताया है कि रात्रि के करीब दो बजे पोस्ट ऑफिस के बगल स्थित एस्बेस्टस के मकान के सहारे घुसकर चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वहीं दूसरी घटना देवनाथ साह के स्टेट बैंक के पास स्थित मसाला की दुकान से चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वहीं तीसरी घटना थाना गेट से महज चंद कदम की दूरी पर हीरा शर्मा के मोटरसाइकिल गैरेज पर भी चोरों ने हाथ साफ किया है। चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में काफी भय का माहौल बना हुआ। इस संबंध में उप प्रमुख प्रतिनिधि राधेश्याम चौधरी ने प्रशासन की विफलता को बताते हुए कहा कि थाना से केवल 200 मीटर की दूरी में दो-दो चोरी की घटना पुलिस प्रशासन के लिए बहुत ही शर्मनाक बात है ।
No comments:
Post a Comment