नीतीश कुमार को नकार चुकी बिहार की जनता : चिराग पासवान
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
07:01:2024
रामपट्टी : लोक जनशक्ति पार्टी( रामविलास पासवान )के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज मधुबनी जिले के रामपट्टी में जन संवाद सह मिलन समारोह में पहुंचे । इस अवसर पर भारी संख्या में लोग चिराग पासवान को सुनने पहुंचे थे । कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल मे उद्योग धंधे ठप्प हुए हैं । बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार में वृद्धि हुई है ।मुख्यमंत्री का सारा ध्यान नये गठबंधन के संयोजक बनने में लगा हुआ है ।नीतीश कुमार को बिहार की जनता नकार चुकी है । देश की जनता भी नकार देगी ।
No comments:
Post a Comment