राम लला समेत देवी-देवताओं की नव निर्मित मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा
साभार : सुमित कुमार राउत
जयनगर
मधुबनी जिले के जयनगर प्रखण्ड क्षेत्र में परसा गांव में भव्य मंदिर श्री राम जानकी मंदिर का निर्माण ग्रामीणों के सहयोग से किया गया है। परसा में नवनिर्मित भव्य मंदिर के राम लला समेत देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई। यह कलश शोभायात्रा पूजा स्थल से सुबह में गाजा बाजा के साथ भव्य कलश एवं शोभा यात्रा निकाली गई। पुरुष और महिलाओं के हाथों में धार्मिक ध्वज तो कन्या और महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थीं।
इस अवसर पर सैकड़ों कन्याओं ने कलश यात्रा में भाग ली। मंदिर परिसर से निकली कलश यात्रा परसा,उसराही,बाजार समिति,पटना गद्दी चौक,वाटर वेज चौक होते हुए जयनगर शहर में स्थित कमला नदी पर पहुंची। यहां से कलश में जलबोझी की गई, वापस मंदिर पहुंचने पर जलाभिषेक किया गया।
इस मौके पर लोगों ने बताया कि नवनिर्मित भव्य मंदिर के राम लला समेत देवी-देवताओं का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई ।
इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment