मिथिला वाहिनी की हुई बैठक, कई बिन्दुओं पर हुई चर्चा
मधुबनी
मिथिला वाहिनी लगातार मिथिला की संस्कृति, भाषा को बचाने, उसके संरक्षण, संवर्द्धन और उसे आम जन के बीच जागरुक करने की दिशा में कार्य कर रही है। साथ ही आम जनमानस को होने वाली विभिन्न प्रकार के समस्या के समाधान हेतु भी प्रयास करती है। इन सब विषयों के साथ ही संगठन के अन्य गतिविधिसँ को आगे बढ़ाने की दिशा में मिथिला वाहिनी के झंझारपुर जिला ईकाई की बैठक हनुमान मंदिर प्रखंड कार्यालय झंझारपुर परिसर में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला प्रमुख झंझारपुर राजकुमार मंडल ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए मिथिला वाहिनी के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक मिहिर कुमार झा महादेव ने उपस्थित कार्यकर्ताओं और सहयोगियों को आने वाले समय में संगठन द्वारा किये जाने वाली कार्यों के बारे में जानकारी दी, साथ हो इन कार्यों में आम जनमानस को जोड़ने तथा उन्हें मिथिला वाहिनी के उद्देश्य की जानकारी देने पर बल दिया।
जिला प्रमुख राजकुमार मंडल ने अभी तकं संगठन के द्वारा जिला में किये गये संगठनात्मक कार्यों की जानकारी दी, तथा बतलाया कि मकर संक्रान्ति के अवसर पर दिनांक 14/01/2024 रविवार को जिला कार्यकर्ता मिलन सह खिचड़ी भोज कार्यक्रम बजरंगबली मंदिर बेलाराही झंझारपुर परिसर में किया जायेगा। उन्होंने सभी लोगों से उस दिन ग्यारह बजे पहुँच कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया।
कार्यक्रम को उपस्थित अन्य सहयोगी एवं कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित किया, जिसमे प्रमुख रुप से रामलाल तांती,योगेन्द्र मंडल,संजीव कुमार ठाकुर,भरत दास,श्रवण ठाकुर,रमण जी ठाकुर एवं अन्य कई लोग शामिल थे।
No comments:
Post a Comment