डालमिया बाजार दाउदनगर का अभिषेक डालमिया ने किया उद्घाटन
अक्षरा सिंह को देखने आया हजारों का हुजूम
धीरज गुप्ता (गया)
गया।विकास का परिचायक है व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का खुलना, एक ही छत के नीचे मिलेगी क्वालिटी युक्त सामग्री डालमिया बाजार का उद्घाटन करते अभिषेक डालमिया,डॉ. प्रकाशचंद्रा, सत्यनारायण सिंह एवं अन्य,56-प्रशंसकों से का अभिवादन करतीं भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह)-भखरुआं स्थित लाल बाबु मार्केट में डालमिया बाजार का उद्घाटन किया गया.सुबह में पूजा पाठ किया गया .उसके बाद उद्घाटन की प्रक्रिया पूरी की गई है।प्रोपराइटर अभिषेक डालमिया, भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के सचिव डॉ प्रकाशचंद्रा एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह ने संयुक्त रूप से डालमिया बाजार का उद्घाटन किया है।इस अवसर पर वार्ड पार्षद भूपेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ चिंटू मिश्रा, पूर्व वार्ड पार्षद रविंद्र प्रसाद गुप्ता,पूर्व पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ,नवीन अग्रवाल ,संजय कुमार गुप्ता, रक्षा मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर ओम प्रकाश गुप्ता ,दिल्ली में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर हेम प्रकाश आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह, भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी, महामाया प्रसाद बीएड कॉलेज ओबरा के सचिव अभिषेक कुमार, समाजसेवी दिनेश प्रसाद गुप्ता,बलराम प्रसाद गुप्ता समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे.पहले दिन काफी संख्या में ग्राहक खरीदारी करने के लिए पहुंचे. सभी का स्वागत संचालक राजू गुप्ता, धीरज कुमार गुप्ता एवं आलोक टंडन ने किया. बताया गया कि एक हजार रुपए से अधिक की खरीदारी करने वाले सभी ग्राहकों को आकर्षक उपहार दिया गया. अतिथियों ने कहा कि दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय में खुल रहे ऐसे प्रतिष्ठान यहां के विकास के परिचायक हैं .इसका लाभ आम लोगों को मिल सकेगा. संचालकों द्वारा बताया गया कि अनुमंडलवासियों की सुविधा के लिए डालमिया बाजार खोला गया है. यहां शूटिंग ,सटिंग, फैंसी साड़ियां ,फैंसी, रेडीमेड ,वैवाहिक संग्रह, कोट पेंट, शेरवानी, लहंगा चुनरी समेत हर उम्र के लिए उचित मूल्य पर कपड़े उपलब्ध हैं. एक छत के नीचे सभी उम्र के लोगों के लिए अच्छी कंपनी के उचित मूल्य पर कपड़े मिलेंगे, जिसके क्वालिटी की गारंटी है.* एक झलक पाने के लिए उमड़े फैंस- भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह की एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी .पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अक्षरा सिंह को बुधवार को 10 बजे जाना था, लेकिन विपरीत मौसम के कारण वह उस समय नहीं आ सकीं।उसके बाद शाम चार बजे का समय निर्धारित हुआ है।उसके काफी पहले से ही फैंस की काफी भीड़ डालमिया बाजार के पास पहुंच गई है।सड़क से लेकर बाजार के कैंपस तक काफी भीड़ उमड़ पड़ी.भखरुआं बाजार रोड में जाम का नजारा दिखने लगा है।आयोजकों को भीड़ संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी।प्रशिक्षु डीएसपी चंदन कुमार, अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, सब इंस्पेक्टर ललन प्रसाद यादव,भखरुआं टीओपी प्रभारी एन के मंडल के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही. आयोजकों द्वारा बार-बार अक्षरा सिंह देर से आने का हवाला देते हुए फैंस से अपने घर जाने के अपील की जा रही थी, लेकिन फैंस कुछ सुनने को तैयार नहीं थे।घंटो भीड़ जमी रही. अंततः अक्षरा सिंह के देर शाम करीब सात बजे पहुंचीं. है।उन्होंने प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया है.।कुछ गीतों के बोल भी सुनाए. उन्होंने अपने प्रशंसकों को इतना सारा प्यार देने के लिए धन्यवाद दिया ।
No comments:
Post a Comment