हेल्थ स्क्रीनिंग कैंप का हुआ सफलतापूर्वक आयोजन
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड के पिलखवार पंचायत में हेल्थ स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ, जिसमें गांधी फेलो स्वर्णाभा बयाल ने वार्ड-3, आंगनवाड़ी संख्या 215 में आरबीएसके टीम के साथ मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सही सलाह देना, उनकी स्वास्थ्य जाँच करना और उन बच्चों की वर्तमान स्वास्थ्य की देखभाल करना था, जो आंगनवाड़ी में हैं। बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी यह सहमति केंद्र सरकार की योजना के पीछे है।
इस शिविर में आंगनवाड़ी से अधिक से अधिक बीस बच्चों का स्क्रीनिंग, जाँच, और सलाह दी गई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डॉ. मृत्युंजय सिंह, डॉ. डी.के. निराला, एएनएम सोनम कुमारी, कर्मचारी बेलेचन पौल ने स्क्रीनिंग और सलाह दी।
इस मौके पर स्थानीय प्रमुख बघेश्वर यादव, स्थानीय लोगों के साथ स्थानीय सेविका आभा कुमारी और सहायिका रामदाई देवी आंगनवाड़ी में मौजूद थी.
वहीं, पीरामल फाउंडेशन से नीता मारंडी, गांधी फेलो रितिका सिंह और मुदित पाठक भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment