मधुबनी का लाल अंडमान-निकोबार में उपराज्यपाल द्वारा सम्मानित
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
30:01:2024
मधुबनी : लखनौर प्रखण्ड के लखनौर गाँव निवासी और संस्कृत के विद्वान डॉ. सदानन्द झा के पुत्र आदित्य कुमार झा को अंडमान-निकोबार के उपराज्यपाल ने गणतन्त्र दिवस के दिन पदक प्रदान कर सम्मानित किया । ज्ञात हो कि आदित्य कुमार झा भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2017 बैच के पदाधिकारी हैं और वर्त्तमान में निदेशक, शिक्षा के पद पर अंडमान-निकोबार में पदस्थापित हैं । उन्हें प्रशासन एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा हेतु सम्मानित किया गया है ।
श्री आदित्य कुमार झा के उपराज्यपाल द्वारा सम्मानित होने पर उनके गाँव लखनौर के साथ ही लालगंज, पैटघाट एवं सरिसब-पाही में स्थित उनके रिश्तेदारों में खुशी की लहर है ।
No comments:
Post a Comment