नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 16:01:2024
नेहरू युवा केंद्र, मधुबनी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शहर में स्टेशन चौक से तिलक चौक तक जागरूकता अभियान चलाया । मंगलवार को विभिन्न मार्गो में अभियान चलाते हुए बिना हेलमेट बाइक सवार और बिना सीट बेल्ट लगाए कार सवारों को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और अपने-अपने लेन में चलने की सलाह दी। इस अवसर पर ESI गुड्डू कुमार, सत्य प्रकाश सोनू एवं टीम लीडर विनायक प्रसाद के नेतृत्व में ऋषि कर्ण, राखी झा, मोनी कुमारी और रामउद्गार राम ने सहयोग किया। सुरक्षा से लापरवाही ना करें और यातायात नियमों का पालन करें - का संदेश इस अवसर पर शहरवासियों को दिया गया ।
No comments:
Post a Comment