अयोध्या श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पावन शुभ अवसर को लेकर जयनगर के फुलकाहा में भव्य हवन एवं प्रसाद वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन
साभार : सुमित कुमार राउत
जयनगर
मधुबनी जिला के जयनगर प्रखंड के बेलही पूर्वी पंचायत के फुलकाहा गॉव में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पावन शुभ अवसर पर एक भव्य हवन एवं प्रसाद वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व समाजसेवी पवन कुमार यादव ने किया, जिसमें सभी ग्राम वासियों ने समाज की उन्नति एवं देश में शांति व सुख संपत्ति,समृद्धि के लिए हवन में आहुति दी।
इस हवन कार्यक्रम में मुख्य पुजारी राम कुमार बाबा,दुर्गा मंदिर के पंडित ठक्कन दास,पंचायत के मुखिया लाल बिहारी मंडल,सरपंच रामचन्द्र मंडल,सुर्यदेव यादव,भोगी यादव,विष्णुदेव यादव,ब्रह्मदेव मुखिया,संतोष मुखिया,ऋषिकेश पांडे सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।
इस मौके पर जय श्री राम,जय माँ सीता,जय जय सीता राम सहित अन्य नारे लगाये गए।
इस मौके पर स्थानीय लोगों ने कहा कि
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पावन शुभ अवसर पर एक भव्य हवन एवं प्रसाद वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, साथ ही हवन के माध्यम से समाज की उन्नति एवं देश में शांति व सुख संपत्ति,समृद्धि के लिए भगवान से कामना किया गया। साथ ही यह घोषणा किया गया कि यहाँ के बुजुर्ग लोगों को अयोध्या में रामलला का दर्शन करवाने के लिए निःशुल्क बस सेवा के माध्यम से ले जाएंगे। साथ ही आपलोगों प्यार आशीर्वाद रहा, तो हम बराबर इस तरह का कार्य करते रहेंगे।
No comments:
Post a Comment