न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
17 जनवरी बुधवार को नेहरू युवा केंद्र मधुबनी के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों एवं मधुबनी प्रशासन की पुलिस बल संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मुकेश यादव के नेतृत्व में कोतवाली चौक से पुलिस लाईन तक चलाया गया जिसमें सभी चालकों को रोककर 10 गोल्डन रूल्स पंपलेट देकर समझाया गया । हेलमेट पहने सीट बेल्ट लगाये नशा मुक्त होकर गाड़ी चलाये आदि ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया गया । इस अभियान मे नेहरु युवा केन्द्र मधुबनी के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मुकेश यादव पिंकू यादव आशुतोष कुमार निशा कुमारी राधा कामत कांस्टेबल आशुतोष सुनील एवं दर्जनों पुलिस बल मौजूद रहे।
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ने लोगो से आग्रह किया कि गाड़ी चलाते समय यातायात ट्राफिक नियमो का पालन करे, हेलमेट अवश्य लाये, सीट बेल्ट लगाकर ही चार चक्का चलाये और नशा कर के और तेज रफ्तार में गाड़ी नही चलाना चाहिये क्योंकि आपके बच्चे और परिवार आपका घर पे इंतजार करता है । आप सुरक्षित घर पहुंचे और खुशहाल जीवन विताईये आपकी एक गलती आपके परिवार को बर्बाद कर देगा । सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, सावधानी हटी दुर्घटना घटी दुर्घटना से देर भली ।
No comments:
Post a Comment