शिक्षा संवाद कार्यक्रम में बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने पर हुईं चर्चा
*रिपोर्ट:- आदित्य कुमार सिंह के साथ कुमारी धीरज सिंह*
सीवान
जीरादेई:-शिक्षा विभाग की लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्रों और अभिभावकों को जानकारी देने के लिये बिहार के सभी माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ‘शिक्षा संवाद’ कार्यकम का आयोजन किया गया । इसी संबंध में जीरादेई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री बालेश्वर प्रसाद सिंह ने पहले ही सभी विद्यालय के प्राचार्य को सूचित कर दिए थे । प्रखंड के सभी माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इस कार्यक्रम का आयोजन 15 जनवरी से 22 जनवरी तक किया जायेगा । साथ ही उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यालय स्तर पर ‘शिक्षा संवाद’ कार्यक्रम जिले के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की अगुआई में और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा । इसी को लेकर जीरादेई प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय रुईया बंगरा में आज गुरुवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । इस आयोजन का विधिवत उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बीपी सिंह और बीपीएम राजकिशोर गुप्ता द्वारा दीप जला कर किया गया । साथ ही सभा को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने बिहार सरकार शिक्षा विभाग के लिए चलाये गए योजना मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यकम योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन/छात्रवृत्ति योजना, प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना और बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी विस्तार रूप से छात्र और अभिभावकों को दिया । विद्यालय की छात्रा ममता कुमारी, दुर्गा कुमारी, रुखसाना खातून, सुहानी कुमारी, सानिया द्वारा की गई प्रस्तुति को लेकर विद्यालय और बच्चों की सराहना की गई ।
No comments:
Post a Comment