न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
07:01:2024
राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक एवं बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष भोला यादव रविवार को मधुबनी पहुंचे, जहां मधुबनी सर्किट हाउस में पूर्व विधायक सह संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सदस्य रामाशीष यादव की अगुवाई में रामवतार पासवान,संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सदस्य श्री नारायण महतो,जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, राजद के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद यादव, युवा राजद के प्रदेश महासचिव अमरेंद्र कुमार चौरसिया, जदयू नेता फूलदेव यादव, महिला जदयू अध्यक्ष विक्रमशिला देवी, राजद महिला जिला अध्यक्ष रेणु यादव, युवा राजद के प्रधान महासचिव उमेश राम, प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र राय, विजय कुमार यादव, पप्पू यादव, रामदुलार यादव, ओम प्रकाश यादव, चंद्रशेखर झा सुमन सुमन यादव, सहित राजद के अन्य नेताओ एवं कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत पाग दुपट्टा और माला पहनाकर किया। मौके पर बड़ी संख्या में राजद के कार्यकर्ता मौजूद थे। सर्किट हाउस में राजद नेता भोला यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की और आगामी लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से जुट जाने की अपील की। मौके पर उन्होंने कहा कि देश में लोकतांत्रिक मूल्यों का केंद्र सरकार की ओर से गला घोटा जा रहा है। जानबूझकर विपक्षियों को निशाना बनाया जा रहा है। ईडी, सीबीआई जैसी संस्था का उपयोग केंद्र सरकार अपने विरोधियों के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है। जिसे जनता समझने लगी है और 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है। बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष भोला यादव मधुबनी शहर के जलधारी चौक स्थित संस्कृत उच्च विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मधुबनी पहुंचे थे।
No comments:
Post a Comment