जयनगर की आस्था कुमारी के एयर होस्टेस पद पर नियुक्त होने पर हर्ष का माहौल : लोगों ने दी बधाई
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट
मधुबनी जिला के जयनगर अनुमंडल मुख्यालय के वार्ड नंबर-6,विद्या नगर निवासी व्यवसायी संतोष कुमार चौधरी उर्फ सोनी की पुत्री आस्था कुमारी(18) के एयर होस्टेस पद पर नियुक्त होने पर इलाके में हर्ष का माहौल बना हुआ है।आस्था कुमारी के पिता संतोष कुमार चौधरी जयनगर में जनरल स्टोर चलाते हैं और माता आरती देवी गृहिणी हैं । आस्था कुमारी का एक छोटा भाई बासु कुमार(17) चंडीगढ़ में बीसीए की पढ़ाई कर रहा है। जयनगर के एक साधारण परिवार में जन्मी आस्था कुमारी के इंडिगो कंपनी में एयर होस्टेस पद पर नियुक्त होने पर इलाके के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। आस्था कुमारी जयनगर के डॉन बॉस्को पब्लिक स्कूल में दसवीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद ग्रेजुएशन करने के लिए देहरादून हिमालयन युनिवर्सिटी चली गई, जहाँ से पढ़ाई पूरी करने के दौरान एयर होस्टेस की पढ़ाई पूरी की।
No comments:
Post a Comment