रिपोर्ट : उदय कुमार झा
12:01:2024
मधुबनी : रीजनल सेकंडरी स्कूल के सभागार में नेहरू युवा केन्द्र, मधुबनी के तत्त्वावधान में स्वामी विवेकानन्द की 161वीं जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस का भव्य आयोजन किया गया । ग्राम विकास युवा ट्रस्ट के एमडी नरेंद्र कुमार सिंह ने आगत अतिथियों का परिचय सबसे करवाया । मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के बाद उन सबको तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया । नेहरू युवा केन्द्र के ज़िला युवा पदाधिकारी मनीष कुमार ने स्वागत भाषण दिया । एसीजेएम तेजकुमार प्रसाद द्वारा विधिक जागरूकता पर भाषण दिया गया । मंच पर उपस्थित मनोज कुमार चौधरी, शम्भुनाथ ठाकुर, आर.एस. पाण्डेय तथा स्कूली बच्चों द्वारा स्वामी विवेकानंद की जीवनी और उनके व्यक्तित्व पर चर्चा की गई । साथ ही बाल विवाह नहीं करने और न करने देने की शपथ भी उपस्थित छात्र-छात्राओं को दिलाई गई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन को लाइव सुना गया । इस अवसर पर मधुबनी के डीवाईओ मनीष कुमार ने बताया कि आज से एक सप्ताह तक नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक सड़क सुरक्षा को लेकर सड़कों पर उतरेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे । नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक मनोज यादव ने बताया कि युवाओं के ऊपर 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है । विनायक प्रसाद ने कहा कि जो लोग सड़क पर बाइक या किसी दूसरे साधन से चल रहे हैं, वे सुरक्षित घर पहुँचें, हेलमेट का प्रयोग करें ; इसके लिए आमजन को जागरूक करने हम पाँच टीम लीडर सड़कों पर अपनी टीम के साथ उतरने जा रहे हैं ।
इस अवसर पर स्वयंसेवक मुकेश यादव, रवींद्र शर्मा, पूर्णिमा कुमारी, विनायक प्रसाद, राम उद्गार, पिंकू कुमार, राखी झा, मिथुन कुमार, निशा कुमारी, राधा कामत, रणधीर पाठक सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे । कार्यक्रम का सफल संचालन रीजनल सेकंडरी स्कूल के प्रिन्सिपल मनोज कुमार झा ने किया ।
No comments:
Post a Comment