बगला स्थान परिसर में अयोध्याजी में प्रतिष्ठित हो रही राम मंदिर के तर्ज पर ही एक रंगोली मॉडल का निर्माण किया गया- पुजारी सौरभ मिश्र
धीरज गुप्ता (गया)
गया : गया के स्थानीय सिद्धपीठ बगलामुखी मंदिर में अंग्रेज़ी नववर्ष को लेकर श्रद्धालुओं में दैवीय शक्ति के प्रति आस्था का जनसैलाब उमड़ा है।सैकड़ो श्रद्धालुओं ने वर्ष के पहले दिन माता का दर्शन करके , यह नव वर्ष सबके लिये मंगलकारी हो ऐसा प्रार्थना किया है।
मंदिर के मुख्य पुजारी सौरभ मिश्र ने बताया कि भक्तो में माता के प्रति अद्भुत श्रद्धा थी। हाड़ कपाती ठंड के वावजूद अहले सुबह 5 बजे से ही श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने के लिये कतारबद्ध हो गए। मंदिर समिति के द्वारा हवन-पूजन का आयोजन किया गया है।
अयोध्याजी में प्रतिष्ठित हो रही राम मंदिर के तर्ज पर ही एक रंगोली मॉडल का निर्माण किया गया है। जिसमें सौरभ मिश्र सहित मंदिर के सेवक सिकंदर, जितेंद्र, राकेश, सोनल,रोबिन,बिटू आदि ने लगातार 8 घंटे में भव्य राम मंदिर का रंगोली चित्रण किया गया है, जिसके दर्शन और सेल्फी लेने के लिये श्रद्धालुओं में होड़ लग गई है।
No comments:
Post a Comment