लोकल कलाकारों और रंगमंच को समर्पित "2nd दरभंगा रंग महोत्सव" का हुआ सफलता पूर्वक समापन
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से स्नातक श्याम कुमार सहनी के अगुवाई में नाट्य संस्था कलर व्हील,दरभंगा के "2nd दरभंगा रंग महोत्सव" का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। दरभंगा के मैथिली साहित्य परिषद के दिग्गी पश्चिम में चल रहे तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव में कई बेहतरीन प्रस्तुतियाँ हुई। बताते चलें कि 3 दिनों का यह महोत्सव विशेष रूप से हमारे लोकल कलाकारों और रंगमंच को समर्पित रहा। इस महोत्सव में दरभंगा, मधुबनी, नवादा, भागलपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, पटना, हैदराबाद के कलाकारों के द्वारा अलग अलग नाट्य प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें कलर व्हील, दरभंगा, बाल रंगमंच आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी बेगूसराय, नाट्य कृति मंच पटना, द स्ट्रगलर्स पटना, डांस अकादमी, गंधर्व बैंड, अभिषेक कुमार गामी एंड टीम, डांस अड्डा आदि टीमें शामिल रही।
इस पूरे महोत्सव में मंच संचालन की जिम्मेदारी कमलेन्द्र चक्रपाणि, निकिता कुमारी, शिवम कुमार ने निभायी। इस पूरे आयोजन का निर्देशन श्याम कुमार सहनी ने किया। मिडिया प्रभार सह महोत्सव संयोजन निकिता कुमारी ने किया। तकनीकी निर्देशक के रूप में विक्रम कुमार ठाकुर, पंकज कुमार चौधरी रहे। पूरे महोत्सव का भोजन प्रबंधन विभाग रौशन कुमार, मुकेश पोद्दार, विशाल कुमार के जिम्मे रहा। पोस्टर, बैनर और फ्लैक्स प्रबंधन की जिम्मेदारी नीतीश कुमार, मोहन कुमार ने निभायी। महोत्सव आयोजन समिति के रूप में रवि वर्मा,अभिषेक कुमार गामी, मोहन प्रजापति, रौशन राज, सुभाष, गौरी, स्वराज शामिल रहे। "दरभंगा रंग महोत्सव" को सफल बनाने के लिए "कलर व्हील" संस्था सभी दर्शकों का और मीडिया के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया । इस पूरे कार्यक्रम में श्री नारायणजी चौधरी की भागीदारी काफी महत्त्वपूर्ण एवं प्रशंसनीय रही ।
No comments:
Post a Comment