*159 बटालियन सीआरपीएफ सी कंपनी ने बड़े धूम-धाम से मनाया गणतंत्र दिवस*
रिपोर्ट : धीरज गुप्ता(गया)
इमामगंज।159 बटालियन सीआरपीएफ के "सी" कंपनी में बड़े ही धूमधाम से कंपनी कमांडर सहायक कमांडेंट हिमाद्री शिखर बागची ने छकरबंधा में झंडोत्तोलन किया। मौके पर सहायक कमांडेंट हिमाद्री ने जवानों को संबोधित कर शहीद जवानों की बहादुरी को याद किया। उन्होंने ने कहा कि सीआरपीएफ के कमांडेंट कुमार मयंक के द्वारा सभी अधिकारियों और जवानों को शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र, धर्म, जाति आदि विविधता होने के बावजूद देश का संविधान अक्षुण है तथा संविधान के पालन से देश अखंड व उन्नति के मार्ग पर अग्रसर है।आज का दिन देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों और देश के भविष्य को ध्यान में रख दूरदर्शिता के साथ 75 वर्ष पूर्व ऐसे संविधान का निर्माण करने वालों को याद कर नमन करने का दिन है, जिसके कारण हम प्रभु संपन्न राष्ट्र बनाने में सक्षम हुए। कार्यक्रम के अंत बड़ा खाना का आयोजन किया गया।इस मौके पर सीआरपीएफ के अधिकारियों एवं जवानों के अलावा स्थानीय थाना के लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment