सैनिटरी पेड का वितरण कर छात्राओं को किया गया जागरुक
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट
जयनगर
मधुबनी जिला के जयनगर अनुमंडल के खाजेडीह में जे.के झा परियोजना+2 बालिका उच्च विद्यालय में आशा इंटरप्राइजेज के नेतृत्व में सीसी कंपनी का सैनिटरी पेड का वितरण छात्राओं के बीच किया गया।इस मौके पर आशा इंटरप्राइजेज के कौशल झा ने छात्राओं को मासिक धर्म के बारे में जानकारी दी एवं इस दौरान लापरवाही से होने वाली समस्याओं को भी बताया।माहवारी के दौरान गंदे कपड़े का प्रयोग करने से गंभीर बीमारी भी हो सकती है। इससे हमेशा संक्रमण का खतरा बना रहता है।उन्होंने छात्राओं को समझाया कि काफी कम कीमत में सीसी सैनिटरी पैड का उपयोग कर बड़ी बीमारी से बची जा सकती है । आशा इंटरप्राइजेज से जुड़े पिंटू कुमार गुप्ता ने छात्राओं को सैनिटरी पैड के प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पीरियड में पैड का प्रयोग करें ताकि किसी बीमारी का खतरा ना हो।माहवारी बीमारी नहीं है। स्वच्छता की अनिवार्यता है। मासिक माहवारी के संदर्भ में रूढिवादी मान्यताएं हैं। सैनेटरी पैड उपयोग कर बालिकाओं को भविष्य में होने वाली समस्या और संक्रमण से बचाया जा सकता है।इस मौके पर 250 छात्राओं के बीच सीसी कंपनी का सैनिटरी पैड निःशुल्क वितरण किया गया।इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल वीणा कुमारी,राम बालक राय, पूनम कुमारी,रमेश मंडल,कृष्ण कुमार चौधरी, नीतीश कुमार,सुरेंद्र प्रसाद यादव,शिव कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment