Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, 26 December 2023

अमात समाज की एकदिवसीय बैठक चकदह में सम्पन्न

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी



अमात समाज का एक दिवसीय बैठक शिव-शक्ति छात्रावास, दुर्गा मंदिर से पुरब, महादेव मंदिर पोखरा,चकदह के प्रांगण में  रामश्रेष्ठ राय के अध्यक्षता एवं पटना से आए अमात विकाश परिषद के पर्यवेक्षक श्री विजय कुमार राय के उपस्थिति में आयोजित किया गया। इसमें अमात विकाश परिषद जिला इकाई मधुबनी का गठन किया गया। अध्यक्ष के पद पर रामश्रेष्ठ राय को तो भोगेंद्र राय को उपाध्यक्ष सर्व सहमति मनोनीत किया गया। सत्यनारायण राय को कोषाध्यक्ष, देवकुमार राय को जिला महासचिव, राजेश्वर राय ,सौरव कुमार राय को सचिव बनाया गया। अमात समाज के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक विकाश के लिए 11 सदस्यीय कार्यकारिणी के गठन की भी घोषणा की गई। 

बैठक को संबोधित करते हुए प्रवेक्षक विजय कुमार राय ने कहा कि जनसंख्या के मुताबिक आजादी के बाद आज तक राज्य और देश स्तर पर राजनीतिक, शैक्षणिक और सामाजिक स्तर पर अमात जाति उपेक्षित रहा है। सरकार से मांग करते हैं कि अमात जाति को राजनीतिक, शैक्षणिक और सामाजिक भागीदारी मिले। कहा कि एक अच्छे समाज का निर्माण तभी होगा जब हम लोग शिक्षित,संस्कारवान बने तभी राज्य और देश एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं। कहा कि अमात जाति को संगठित होना जरूरी है। श्री राय ने कहा कि अमात जाति को संगठित के लिए देश स्तर पर आवाज उठाने की जरूरत है। जाति का उत्थान तभी होगा जब हम लोग शिक्षित होंगे। शिक्षित होकर ही संगठन को मजबूत बना सकते है। बैठक में अधिवक्ता शिवशंकर राय, जयकांत राय, शोभा कांत राय, भरथ राय, वीर बहादुर राय,योगेंद्र राय, रामचंद्र राय , राम भरोस राय, रामानंद राय,इंद्रजीत राय, रमण कुमार राय,अमरनाथ राय,राधेश्याम राय,अजीत राय आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।