एक सौ सफाई कर्मियों को रोटरी गया सिटी ने बांटे कंबल
धीरज गुप्ता (गया)
गया : कड़ाके की ठंढ से बचाव के लिए रोटरी गया सिटी ने पहल की। रविवार को एपी कॉलोनी में सड़कों पर सफाई करनेवाले और कचड़ा उठानेवाले एक सौ मजदूरों के बीच कंबल वितरित किया गया। रोटरी गया सिटी के अध्यक्ष विजय कुमार भालोटिया ने बताया कि अगर आपके किये गये कार्य से किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाये तो इससे बड़ी बात और कुछ नहीं है। इसी सोच के साथ क्लब के सदस्यों ने एक सौ सफाईकर्मियों को कंबल वितरित किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य आगे भी करते रहेंगे । इस मौके पर रोटेरियन अमरेश, अशोक लोहानी, प्रमोद गुप्ता, सोमेन्द्र अग्रवाल, पी.पी चखैयार , राज कुमार दुबे और उषा राज, स्थानीय वार्ड पार्षद गजेंद्र सिंह सहित क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment