विद्यार्थियों ने ली बाल विवाह न करने की शपथ
ग्राम विकास युवा ट्रस्ट के द्वारा बाल विवाह रोकथाम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
जयनगर
मधुबनी जिला के जयनगर अनुमंडल के खाजेडीह में जे.के झा परियोजना+2 बालिका उच्च विद्यालय में ग्राम विकास युवा ट्रस्ट मधुबनी के द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सहयोग से बाल विवाह रोकथाम जागरूकता कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गई।इस मौके पर ग्राम विकास युवा ट्रस्ट मधुबनी के सदस्य सविता देवी ने छात्र-छात्राओं को बाल विवाह और भविष्य में उससे होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसी के साथ ही बाल विवाह से संबंधित कानूनों के बारे में भी विद्यार्थियों को अवगत कराया।उन्होंने बताया कि अगर ग्रामीण परिवेश में माता-पिता अपने पुत्र या पुत्री नाबालिग उम्र में शादी करते हैं तो यह कानूनी अपराध है।वही ग्राम विकास युवा ट्रस्ट के सदस्य पप्पू पूर्वे ने कहा कि बाल विवाह करने से बच्चों में पढ़ने, लिखने का अधिकार छिन जाता है। इसके बाद बालिकाओं पर मानसिक और शारीरिक दुष्प्रभाव पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि समाज में कहीं भी बाल विवाह जैसी कुर्तियां अपराध होता हुआ दिखाई पड़ रहा है, तो उसके बारे में नजदीकी थाना, संबंधित विभाग हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दे सकते हैं।इस मौके पर ग्राम विकास युवा ट्रस्ट मधुबनी के सदस्य सविता देवी,पप्पू कुमार पूर्वे,स्कूल की प्रिंसिपल वीणा कुमारी,राम बालक राय, पूनम कुमारी,रमेश मंडल,कृष्ण कुमार चौधरी, नीतीश कुमार,सुरेंद्र प्रसाद यादव,शिव कुमार सिंह सहित सहित कई छात्र एवं छात्राएं मौजूद थें।कार्यक्रम के अंत में ग्राम विकास युवा ट्रस्ट के टीम ने स्कूल के सभी बच्चों को बाल विवाह न करने की शपथ दिलवाई।
No comments:
Post a Comment