डायट (नरार) में बैठक कर कबड्डी खेल प्रतियोगिता कराने को लेकर निर्णय
कलुआही
मधुबनी जिले के कलुआही के डायट नरार में एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रत्नेश कुमार रत्न ने की। बैठक में सर्वसम्मति से 'खेलेगा इंडिया तो स्वथ्य रहेगा इंडिया' के तहत कबड्डी खेल प्रतियोगिता कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया। प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि कबड्डी लीग मैच की शुरुआत की जाएगी, जिसमें संस्थान के 8 हाउस भाग लेंगे। इस खेल में छात्र एवं छात्राएं दोनों शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि गांव के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। सिर्फ उसे निखारने की जरूरत है। खेल के महत्व को समाज के अंदर जागृत करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस मौके पर वरीय व्याख्याता हरेंद्र राम, व्याख्याता स्वास्थ्य शारीरिक विभाग के गिरिधारी राम, पुरूषोत्तम रंजन, परमेंद्र कुमार, अमृता श्री, नंदलाल कुमार, गणेश पासवान, रतन मंडल, अवधेश कुमार, मनोज कुमार पंडित और मो. शकीब सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment