देवधा में एक दिवसीय कबड्डी लीग मैच का हुआ आयोजन,मैच देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत
मधुबनी जिला के देवधा में एक दिवसीय कबड्डी लीग मैच का आयोजन किया गया। देवधा और दरभंगा के बीच फाइनल मैच का मुकाबला रोमांचक रहा। कबड्डी फील्ड के चारों ओर हजारों की संख्या में दर्शक कबड्डी मैच देखने के लिए मौजूद थे। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में जयनगर नगर पंचायत के चेयरमैन कैलाश पासवान, क्षेत्र संख्या 16 की जिला पार्षद सदस्या अंजली कुमारी,
राजद के प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव,
राजद के वरिष्ठ नेता प्रदीप प्रभाकर, राजद नेता गंगा चौधरी, भाजपा नेता सरोज गोहिवार, सफीउर रहमान समेत सभी मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए बताया कि विलुप्त होते हुए कबड्डी खेल को देवधा के कबड्डी टीम द्वारा कबड्डी को पुनः एक नई पहचान लेकर आने के लिए देवधा कबड्डी लीग मैच टीम के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मैच में दरभंगा, राजनगर,सहित नेपाल के विराटनगर से खिलाड़ी आए हुए थे। यह मैच IPL लीग के तहत एक दिवसीय डे नाइट खेला गया था। देवधा कबड्डी लीग मैच के विनर दरभंगा टीम को घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच सोनू कुमार, जो दरभंगा के निवासी है, को चेयरमैन कैलाश पासवान के द्वारा मोमेंटो और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। टीम के संचालक कौशर शेख, अजीम जी, सब्बीर, दिलशाद अंसारी उर्फ पप्पू ने खिलाड़ियों को हौसला अफजाई कर विदा किया।इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment