Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 24 December 2023

तीसरे मुकाबले में जयनगर को हरा नानपुर क्वार्टर फाइनल में

 तीसरे मुकाबले में जयनगर को 1 विकेट से हरा कर नानपुर क्वार्टर फाइनल में पहुंची



मधवापुर





मधुबनी जिले के मधवापुर में आरएनजे डिग्री कॉलेज ग्राउंड रामपुर मधवापुर में खेले जा रहे वीर शिवाजी टी-ट्वेंटी क्रिकेट कप सीजन 7 के तीसरे नॉकआउट मुकाबले में रविवार को नानपुर की टीम ने जयनगर को 1 विकेट से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। आयोजन समिति के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी निखिल मिश्रा ने बताया कि मैच में नानपुर के कप्तान मो सऊद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जहाँ बल्लेबाजी करते हुए जयनगर की टीम 19.1 ओवर में 151 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इसमें कप्तान प्रभाकर ने 50 जबकि दिवाकर ने 20 रनों का योगदान दिया। नानपुर की ओर से गेंदबाजी में अनमोल और आलोक ने 3-3 जबकि धीरज सिंह ने 2 विकेट चटकाए। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नानपुर की टीम ने 18.1 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। नानपुर की ओर से कप्तान मो सऊद ने 24, धीरज सिंह ने 22 जबकि अनमोल ने 18 रनों का योगदान दिया। वहीं जयनगर की ओर से गेंदबाजी में कप्तान प्रभाकर ने 3 जबकि शुभम ने 2 विकेट चटकाए। मैच का मैन ऑफ द मैच जयनगर की टीम के कप्तान प्रभाकर को मिला जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 6 चौकों एवं 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में 3 विकेट भी चटकाए। मैच के बाद विजेता टीम के कप्तान मो सऊद को आयोजक समिति के द्वारा विजेता कप से सम्मानित किया गया। सोमवार को टूर्नामेंट के चौथे नॉकआउट मुकाबले में मेजबान मधवापुर एवं पुपरी की टीम के बीच भिड़ंत होगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।