विद्यालय की समृद्धि और प्रगति में प्रिंसिपल का महत्त्वपूर्ण योगदान
सिटी रिपोर्टर : मधुबनी
मधुबनी शहर स्थित शिवगंगा प्लस टू स्कूल की सेवानिवृत हुई प्रिंसिपल रजनी झा का विदाई समारोह बहुत उत्सवपूर्ण और संबोधन से भरा था।
यह समारोह विद्यालय के सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा उनके योगदान को सम्मानित करने का एक अवसर था।
समारोह में प्रिंसिपल को सम्मानित करने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न कला कार्यक्रमों और गीत-संगीत की प्रस्तुति दी।
सेवानिवृत्त हुई प्रिंसिपल रजनी झा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि सफलता के मार्ग पर चलने के लिए कर्मठ एवं अनुशासित रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने शिक्षा के महत्त्व को बढ़ावा देने के लिए सभी को संकल्पित रहने की अपील की।
समारोह में स्कूल के अतिथियों, स्थानीय लोग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी भाग लिया।
सभी लोगों ने प्रिंसिपल के योगदान को सराहा और उन्हें दीर्घायु रहने की शुभकामनाएं दी।
विदित हो कि उनके कार्य काल में विद्यालय की समृद्धि और प्रगति में प्रिंसिपल का योगदान महत्त्वपूर्ण रहा है, जो सभी ने समझा और स्वीकारा।
इस अवसर पर विद्यालय में कार्यरत शिक्षिकाओं ने मिथिला पेंटिंग भेंट की।
मौके पर शिक्षिका ,मधु कुमारी, डा.मीनाक्षी कुमारी, मो.कामरान ,
सुनैना कुमारी, मो अहसन,अब्दुल्ला जमाल ,प्रमोद यादव, विमलेंदु यादव,फैयाज अहमद,अरुण यादव, बाबू वैद्यनाथ सहित अन्य लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment