तीरंदाजी नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले आदर्श कुमार का गया रेलवे स्टेशन पर किया गया स्वागत
धीरज गुप्ता (गया)
गया : छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने नेशनल मेडलिस्ट आदर्श कुमार का गया स्टेशन पहुंचने पर पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर किया स्वागत । ज्ञात होगी 67वें नेशनल स्कूल गेम्स 2023 के तीरंदाजी अंदर 14 प्रतिस्पर्धा में आदर्श कुमार ने स्वर्ण पदक जीत एवं एक सिल्वर मेडल भी हासिल टीम एफर्ट में सिद्धार्थ कुमार ने सिल्वर मेडल हासिल किया । ज्ञात हो कि यह प्रतियोगिता गुजरात राज्य नडियाद जिले में 13 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक आयोजित की गई ,इसमें गया जिला कुजापी गांव के निवासी , नज़रथ स्कूल के छात्र आदर्श कुमार ने गोल्ड मेडल हासिल किया, पूरे बिहार का नाम भारतवर्ष में रोशन किया इसी कड़ी में छात्र जदयू के सदस्यों ने आदर्श कुमार का एवं कोच जयप्रकाश का पुष्प कुछ अंग वस्त्र देकर स्वागत किया । इस मौके पर उत्तम कुशवाहा ने कहा कि हमारा गया जिला लगातार कई सालों से राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में यहां के खिलाड़ियों ने कई मेडल दिए हैं । बिहार में गया जिला तीरंदाजी प्रतियोगिता में हमेशा अव्वल रहा है । मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं बिहार सरकार के खेल मंत्री से निवेदन करूंगा कि गया जिला में तीरंदाजी खिलाड़ियों के भविष्य को देखते हुए एकलव्य सेंटर खोला जाए और खिलाड़ियों को खेलने के लिए उचित खेल सामग्री, धनुष दिया जाए , ताकि हमारे गया जिला के और भी खिलाड़ी आदर्श कुमार जैसे नेशनल में बिहार को और भारत को मेडल दिलाए । इस मौके पर आदर्श कुमार ने कहा कि मेरा लक्ष्य अभी भारत को ओलंपिक में मेडल दिलाना है और मैं इसके लिए लगातार प्रयास कर रहा हूं और आगे भी प्रयास करूंगा । साथ ही बिहार सरकार के खेल मंत्री जितेंद्र राय , डायरेक्टर रवि शंकर, एवं कोच को आभार व्यक्त किया । मौके पर छात्र जदयू के रोशन कुमार, आदित्य दांगी सत्यम मौर्य प्रेम प्रकाश सौरभ चंद्रवंशी अमित कुशवाहा, अक्षय, आदि सैकड़ों छात्र जदयू के सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment