न्यूज डेस्क : मधुबनी
17:12:2023
राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ, भारत, जिला इकाई, मधुबनी दिनांक 17 दिसंबर को एक निजी होटल के कांफ्रेंस हॉल में जिले के अभिकर्त्ताओं का सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।
इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश अध्यक्ष ओम नारायण एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्री संजय कुमार पांडेय और बिहार राज्य कार्य सदस्य श्री घनश्याम पांडेय सम्मिलित हुए ।
इस सम्मेलन में अभिकर्ता की समस्याओं पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया और इसके निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करने का का भी निर्णय लिया गया ।
उपस्थित सैकड़ों अभिकर्त्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन के क्रिया- कार्यकलापों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की ।
विशेष रूप से प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर 11 दिसंबर को नई दिल्ली में संसद भवन वित्तमंत्री कच्छ में श्रीमती निर्मला सीतारमन के साथ राष्ट्रीय नेतृत्व से हुई वार्ता को विस्तार पूर्वक उपस्थित अभिकर्ता साथियों के समक्ष सभी बिंदुओं को रखा गया ।
इस सम्मेलन से प्रभावित होकर दर्जनों अभिकर्त्ताओं ने संगठन की सदस्यता भी ग्रहण की ।
उपस्थित सभी अभिकर्त्ताओं ने प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व के हर संघर्ष में मजबूती के साथ साथ खड़े रहने का संकल्प लिया ।
सभा की अध्यक्षता राधा मोहन ठाकुर एवं मंच का संचालन श्री संजय कुमार चौधरी ने किया ।
राष्ट्रगान के साथ सभा संपन्न हुई ।
No comments:
Post a Comment