विवाह पंचमी महोत्सव को लेकर नेपाली ट्रेन का परिचालन आज से हुआ अनियमित
श्रद्धालु यात्रियों के भीड़ के बढ़ने के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन-आवागमन अनियमित किया गया
सुमित कुमार राउत (जयनगर)
पड़ोसी देश नेपाल के जनकपुर में विवाह पंचमी महोत्सव में शामिल होने को लेकर श्रद्धालुओं के बढ़ रहे भीड़ के मद्देनजर नेपाली ट्रेन का परिचालन अनुमंडल मुख्यालय स्थित नेपाली स्टेशन से 16 दिसम्बर शनिवार से 18 दिसम्बर सोमवार तक तीन दिनों के लिए अनियमित कर दिया गया है। विवाह पंचमी महोत्सव को लेकर श्रद्धालु दर्शनार्थियों, यात्रियों के लिए जयनगर से जनकपुर जाने के लिए और जनकपुर में विवाह पंचमी महोत्सव में हो रहे धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में भाग लेने और दर्शन कर पूजा पाठ एवं मेला के आनंद लेने को लेकर जयनगर से जनकपुर कुर्था तक तीन दिनों के लिए ट्रेन का परिचालन आवागमन अनियमित करने का निर्णय लिया है। जनकपुर में विवाह पंचमी में भारत देश के विभिन्न स्थानों से जनकपुर में विवाह पंचमी महोत्सव में शामिल होने श्रद्धालु जाते हैं। विभिन्न प्रदेश से जयनगर में ट्रेन से जनकपुर जाने को लेकर श्रद्धालु समेत यात्रियों की काफी भीड़ उमड़ पड़ती है। जयनगर से जनकपुर जाने के लिए जयनगर समेत आसपास के क्षेत्र के लोगों, यात्रियों की भी काफी भीड़ रहती है। इसी के मद्देनजर नेपाल रेलवे ने श्रद्धालुओं यात्रियों की भीड़ बढ़ने और जयनगर से जनकपुर जाने के लिए नेपाल रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को लेकर तीन दिनों के लिए ट्रेन परिचालन अनियमित करने का विशेष व्यवस्था की है। पड़ोसी देश नेपाल स्थित जनकपुर में होने वाले विवाह पंचमी धार्मिक कार्यक्रम को लेकर नेपाल रेलवे कम्पनी लिमिटेड प्रबंधन संचालक निरंजन झा द्वारा जारी सूचना के अनुसार जयनगर से जनकपुर कुर्था और कुर्था जनकपुर से जयनगर रेल खण्ड तक चलने वाली ट्रेन का परिचालन 16 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक जयनगर से जनकपुर कुर्था रेल खण्ड पर ट्रेन का परिचालन अनियमित होगा। श्रद्धालु यात्रियों के सुविधाओं के मद्देनजर ट्रेन का परिचालन अनियमित किया गया है। कोकण रेलवे के डीजीएम इनायत हुसैन ने बताया कि शुक्रवार को भी श्रद्धालु यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनों का परिचालन किया गया।
No comments:
Post a Comment