सकरी में डकैती की बड़ी घटना होने से बची : 5 अपराधी गिरफ्तार
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
14:12:2023
मधुबनी : पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि बुधवार की रात्रि में थानाध्यक्ष सकरी को गुप्त सूचना मिली कि सकरी थाना अंतर्गत भवानीपुर-नवादा पक्की सड़क के पास कुछ अपराधकर्मी जमा हुए हैं, जो आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं ।
उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक मधुबनी को अवगत कराया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेत्तृत्व में विशेष टीम गठित कर उपर्युक्त सूचना का सत्यापन, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया ।
विशेष टीम के द्वारा बुधवार की रात्रि करीब 11:00 बजे के आसपास सूचनानुसार बताए गए स्थान पर चारों तरफ से घेराबंदी कर छापेमारी की गई । पुलिस बल को देखकर सभी अपराधकर्मी इधर-उधर भागने लगे, किन्तु सशस्त्र बल के सहयोग से पांच व्यक्तियों को पकड़ा गया।
पकड़ाए व्यक्तियों से पूछने पर अपना-अपना नाम - अमरजीत कुमार झा उर्फ अंकित झा, अभिषेक कुमार झा उर्फ रंगा राम, सुभाष झा उर्फ विक्रम झा, सोनू कुमार चौधरी और विकास कुमार चौरसिया बताया। पकड़ाए व्यक्तियों की विधिवत तलाशी लेने पर तीन पिस्टल, एक देशी कट्टा , पांच जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल, ₹5 सौ रुपया और एक धारदार चाकू बरामद हुआ । साथ ही एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी जब्त की गई । गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों ने पूछताछ करने पर बताया कि वे सभी सकरी बाजार में डकैती करने के लिए जमा हुए थे। उपर्युक्त घटना के संबंध में सकरी थाना में कांड संख्या :- 259/23, दिनांक- 14.12.23 दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि छापेमारी करने गई विशेष टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा । इस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर राजीव कुमार, पुलिस निरीक्षक अमृत कुमार साह, थानाध्यक्ष सकरी, पुलिस निरीक्षक अजीत प्रसाद सिंह ,सपन कुमार, राजू कुमार, वीरेंद्र कुमार, यादव सुरेश कुमार, मनोहर कुमार ,अमन कुमार यादव , रंजन कुमार पांडे, दीपक कुमार और प्रभुनाथ चौरसिया शामिल थे ।
No comments:
Post a Comment