अपने लिए तो सभी जीते हैं और कार्य करते हैं लेकिन इस मौके पर उन शहीदों को याद करना बड़ी बात है : कुमार गौरव
धीरज गुप्ता (गया )
गया। नैली रोड खटकाचक स्थित श्री शिक्षा निकेतन स्कूल में एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। विद्यालय में रंगोली बनाया गया एवं कृत्रिम झालरों से सजाया गया साथ ही दीप जलाए गए। साथ ही एक दिया हमारे उन वीर अमर शहीदों के नाम जलाया गया, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे युवा जदयू के जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उसके बाद उन्होंने अमर वीर शहीदों के लिए एक दिया जलाया गया है। मुख्य अतिथि युवा जदयू जिलाध्यक्ष कुमार गौरव के पहुंचने पर सबसे पहले विद्यालय की प्राचार्य पूनम सिन्हा ने उन्हें अंग वस्त्र एवं पौधा देकर स्वागत किया गया है। वही इस मौके पर उपस्थित युवा जदयू के जिला महासचिव आशीष पटेल, आराध्या टाइल्स शॉप के प्रोपराइटर लक्ष्मण नारायण बहेति, श्रीराम प्रसाद को भी विद्यालय के प्राचार्य पूनम सिन्हा ने अंगवस्त्र एवं पौधा देकर स्वागत किया गया है। इस कार्यक्रम के उपरांत पिछले दिनों संपन्न हुए अर्धवार्षिक परीक्षा में अपने वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र एवं बैच देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया है। वहीं स्कूल के नन्हे नन्हे बच्चों ने अपने हाथों से बनाये कलात्मक दिये मुख्य अतिथि को भेंट किया है।इस मौके पर कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कहा कि इस विद्यालय के द्वारा इस तरह का कार्यक्रम आयोजित की जाती है वह अच्छी पहल है। अपने लिए तो सभी जीते हैं और कार्य करते हैं लेकिन इस मौके पर उन शहीदों को याद करना बड़ी बात है। उन जैसे वीर जवानों की वजह से ही आज हम सुरक्षित माहौल में सांस ले रहे हैं। इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए पूरे विद्यालय परिवार को धन्यवाद देता हूँ। इस विद्यालय के छोटे छोटे बच्चे जिन्होंने अपने हांथों से जो दिये बनाये उनसे अपने घरों को सुंदर ढंग से सजाएं। खुशनुमा माहौल में दीपावली बनाएं। वहीं स्कूल प्राचार्या पूनम सिन्हा ने सभी आगत अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में अपने संस्कृति अपने पर्व त्योहारो के साथ देश की रक्षा में तैनात वीर योद्धाओं के प्रति आदर और सम्मान की भावना विकसित होती है। सिन्हा ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और सुरक्षित माहौल में दीपोत्सव मनाने की सलाह दी। इस मौके पर बच्चों के बीच टॉफ़ी आदि का वितरण भी किया गया है।
No comments:
Post a Comment