एल एन जे कॉलेज झंझारपुर, एल के वी डी कॉलेज ताजपुर और मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मधुबनी की टीम सेमीफाइनल में पहुंची
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
10:11:2023
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अन्तर महाविद्यालय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता जो विश्वेश्वर सिंह जनता कॉलेज राजनगर के तत्वावधान में चल रही है, जिसमें शुक्रवार को खेले गए । पहले मैच में एल एन जे कॉलेज झंझारपुर की टीम समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर कॉलेज की टीम को 17 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है।झंझारपुर कॉलेज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 111 रन बनाया।आयुष 20 रन और अंकित 15 रन बनाया।
समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर टीम के गेंदवाज आशीष 3 विकेट और सुमन 2 विकेट लिया।
जवाब में बल्लेबाजी करते हुए समस्तीपुर की टीम 11.4 ओवर में 94 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
झंझारपुर कॉलेज टीम के गेंदवाज प्रियांशु 3 विकेट, आशीष और इंद्रदेव ने 2 - 2 विकेट लिया।
दूसरे मैच में एल के वी डी कॉलेज ताजपुर की टीम ने स्थानीय विश्वेश्वर सिंह जनता कॉलेज राजनगर की टीम को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गया है।खेले गए मैच में एल के वी डी कॉलेज ताजपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया।राजनगर कॉलेज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.3 ओवर में मात्र 67 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।कप्तान विवेक 15 रन और नरेश सहनी 23 रन बनाया।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए ताजपुर कॉलेज की टीम 12.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 68 रन बनाकर मैच जीत लिया।उज्ज्वल 16 रन और विशाल नाबाद 25 रन बनाया।
राजनगर कॉलेज टीम के गेंदवाज सुमन पाण्डेय और आशुतोष ने 2 -2 विकेट लिया।
तीसरे मैच में मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मधुबनी की टीम ने ए एन डी कॉलेज शाहपुरपटोरी की टीम को 36 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मधुबनी की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 145 रन बनाया रंजन 56 रन, अमन झा 30 रन और तोषिफुर रहमान 31 रन बनाया।
शाहपुरपटोरी कॉलेज टीम के गेंदवाज सन्नी, पंकज,सुमन और अमित ने 1-1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए शाहपुरपटोरी कॉलेज की टीम 15 ओवर में 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।जितेन्द्र 38 रन बनाया।
मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मधुबनी टीम के गेंदबाज कादिर 4 विकेट , अमन झा और गौरव राज ने 2 - 2 विकेट और रंजन ने 1 विकेट लिया।
मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह, कालीचरण और अनिल कुमार, स्कोरर मनोज कुमार थे।
संचालन समिति के सचिव प्रोफेसर डॉ आकाश कुमार ने बताया कि कल शनिवार को पहला सेमीफाइनल मैच सी एम कॉलेज दरभंगा वनाम मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मधुबनी और दूसरा सेमीफाइनल मैच एल एन जे कॉलेज झंझारपुर बनाम एल के वी डी कॉलेज ताजपुर के बीच होगा।
मौके पर डॉ मनोज झा, प्रोफेसर राम प्रवेश साह, परिमल कुमार सिंह, समाजसेवी सुजीत पासवान, जितेन्द्र किशोर, पूर्व पी टी आई विश्वनाथ सिंह सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment